सम्भल। महिला शक्ति संगठन की महिलाओं ने संगठन के अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय के आवास पर नए वर्ष का स्वागत समारोह किया गया और पुराने वर्ष को अलविदा किया साथ ही संगठन की महिलाओं ने आने वाले पर्व को लेकर रणनीति बनाई और नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र में महिला शक्ति संगठन की अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय के आवास पर सभी महिलाएं एकत्रित हुई जिसमें संगठन की सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के साथ मिलकर भगवान शिव पार्वती माता की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया इसके बाद नव वर्ष का स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई। उसके बाद संगीत व डांस के साथ महिलाओं ने हाउजी लकी ड्रा आदि का आयोजन कर जमकर मस्ती
की। इस अवसर पर अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर संगठन की सभी सदस्यों को समझाया उन्होंने कहा कि इस नए वर्ष में ईश्वर हम सबको खुशियां दें प्रभु श्री राम की कृपा हम सब पर बनी रहे 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया जायेगा साथ ही भारत वर्ष में ये महापर्व मनाया जाएगा । घर-घर में दीपक जलाकर प्रभु श्री राम जी का स्वागत कर आतिशबाजी की जाएगी हमारा संगठन भी इस दिन मंदिर और घरों पर दीपक जलाएगा। कार्यक्रम के अंत में उन महिलाओं को सम्मानित किया
गया। जिन्होंने पिछले वर्ष में कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और आने वाले कार्यक्रमों में सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई इतना ही नहीं नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर खुशबू ,कविता,साधना, कुसुम लता, नेहा,बृजबाला,अंजना,निशि कल्पना, विनीता, छाया,माधुरी, वर्षा ,दीप्ति, रिचा,मधु,पुष्पा,रिचा,प्रीति प्रतीक,शशी,सोनिया, नीलिमा, लक्ष्मी, संतोष, रेखा ,पारुल नीलम मंजू , ममता आदि
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट