कुवरगाँव। कुवरगाँव नगर के प्रथम पत्रकार (दैनिक जागरण संवाददाता) स्वर्गीय रामूर्तिशरण रस्तोगी की 27वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार (31 दिसंबर) को नगर के वृध्दाश्रम (सीनियर सिटीजन होम) में मौजूद बुजुर्गों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।
इससे पहले सेठ छदम्मी लाल इंटर कालेज में अल्प बैठक कर दिवंगत पत्रकार राममूर्ति शरण के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।

इस पुण्य अवसर पर नगर के समाजसेवी व हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्म में आस्था रखने वाले मास्टर कल्लन मियां ने पत्रकारिता के ऊपर लिखी हुई अपनी कविता कीलाइनें सुनाकार कार्यक्रम की सोभा को बढ़ाया ।जिसके बाद विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया ।वहीं मौजूद लोगों ने दिवंगत पत्रकार के जीवन काल में किये गए बेहतर सामाजिक कार्य व उनके जीवन चरित्र पर चर्चाएं कीं।उस पुराने दौर में उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से समाज में एक अलग पहचान स्थापित की थी।नगर के प्रथम पत्रकार की पुण्यतिथि के इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित

मल्होत्रा , जिला उपाध्यक्ष संजीव पटेल , तेजेन्द्र सागर,अनुज सागर,अजीत शर्मा,शैलेश ,अनुज रस्तोगी,गुड्डू रस्तोगी,अमन रस्तोगी,तेजन रस्तोगी ,शतीश कुमार, पत्रकार बंधु व विद्यालय के प्रवंधक लकी गुप्ता ,समाजसेवी मास्टर कल्लन मियां, भागीरथ लोधी गणमान्य लोग मौजूद रहे।