सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के कुशल-निर्देशन में दिनांक 15/12/2023 से 31/12/2023 तक मनाए जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 30/12/2023 को यातायात पुलिस द्वारा कस्बा संभल के चंदौसी चौराहा

,चौधरी सराय चौराहा ,यशोदा चौराहा एवम कस्बा बहजोई के इस्लामनगर चौराहा पर यातायात निदेशालय से प्राप्त यातायात जागरूक सम्बंधी हैंडबिल पंपलेट वितरित किए गए । आम जनमानस एवम वाहन चालको को दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करने संबंधी शपथ दिलाई गई एवम यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद के विभिन्न

कस्बों में बैरियर लगाकर स्टंट करने वाले वाहनों एवम शराब पीकर चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई जिसमे स्टंट कर रहे एक वाहन को सीज किया गया चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस एवम यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 224 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए ऑनलाइन ऑफलाइन 5500 का जुर्माना वसूला गया यातायात प्रभारी द्वारा सभी वाहन चारलको से नववर्ष की संध्या पर शराब पीकर वाहन ना चलाने एवम स्टंट ड्राइविंग न करने की अपील की गई।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट