युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग सम्भल के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग UPRSL के अंतर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजन में आज दिनांक 28/ 12 2023 को नई
पुलिस लाइन टिकटा रोड बहजोई में सब जूनियर, जूनियर, एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कुश्ती एवं जूडो विद्या का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान द्वारा किया गया। खिलाड़ियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को मार्च पोस्ट के द्वारा सलामी दी गई मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना द्वारा खेल मैदान बनवाने के निर्देश दिए
ताकि सभी खिलाड़ियों को अपनी ग्राम पंचायत में खेल की प्रतियोगिता करने का मौका मिले साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा युवा कल्याण विभाग द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में की गई व्यवस्था के लिए युवा कल्याण विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई दी प्रतियोगिता का संचालन जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास
दल अधिकारी हरि प्रेम द्वारा किया गया तथा मंच संचालन डॉक्टर राजीव कुमार वार्ष्णेय द्वारा किया गया अधिकारी विनीत कुमार चित्रवीर सिंह, अनुज कुमार, संजू देओल व जगजीत सिंह पुरस्कार वितरण जिला पंचायत जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका यादव के द्वारा किया गया क्या गया एवं सभी खिलाड़ियों को
भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई सीनियर वर्ग में बालक वर्ग में 100 मी दौड़ में शनि प्रथम 200 व 400 मी मीटर दौड़ में रफा गुल हसन प्रथम 1500 मीटर दौड़ में रोहिताश प्रथम शॉट पुट में राजेश कुमार प्रथम जैवलिन थ्रो में योगेंद्र प्रथम सीनियर बालिका वर्ग मे 100 मीटर दौड़ में राजू ने प्रथम 200 मीटर दौड़ में
खुशबू प्रथम 400 मीटर दौड़ में मीरा कुमारी प्रथम 800 मीटर दौड़ में प्रीति प्रथम शॉट पुट में नीतू प्रथम जैवलिन थ्रो में नीतू प्रथम जूडो में 60 kg में बालक वर्ग में आदित्य शर्मा प्रथम 40 kg में बालिका वर्ग में अक्षरा प्रथम जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मोहित प्रथम शॉट पुट में पीत चौधरी प्रथम बालिका वर्ग
में भाला में रिसालत जेहरा भाला फेक में कंचन प्रथम सब जूनियर वर्ग में बालिका वर्ग में करिश्मा प्रथम 800 मीटर दौड़ में नंदिनी प्रथम बालक वर्ग में जूडो में 30 kg में लक्ष्य वार्ष्णेय प्रथम भाला फेक में भारत सिंह प्रथम रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट