सम्भल। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में विकासखंड सम्भल के रिठाली एवं विकासखण्ड पवांसा तथा विकास खण्ड बहजोई के स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को उनकी आत्म रक्षा हेतु ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया जा रहा है।
आज दिनांक 28/12/2023 को विकास खण्ड सम्भल के स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय-रिठाली में शिविर के तीसरे दिन, विकास खण्ड पवांसा के स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय-पवांसा एवं विकास खण्ड बहजोई के स्थित कस्तूरबा
गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिविर के 8वें दिन छात्राओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाने के साथ-साथ महिला कोच रेखा व ताइक्वांडो खिलाड़ी कृतिका ने तीनों विद्यालयों में नी अटैक, फ्रंट जंप किक, साइड का अभ्यास कराया एवं सचिव सुरेश कुमार व महिला खिलाड़ी अनुष्का ने सभी बालिकाओं को पाम अटैक,
नकल पंच, साइड जंप किक के साथ साथ प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा उनके प्रति हो रहे भेद-भाव, बाल विवाह, बाल श्रम, शोषण, लैंगिक मतभेद, अत्याचार जैसी सामाजिक कुरीतिओं को खत्म करने के लिए बालिकाओं को उनके अधिकारों, संरक्षण, अच्छे स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, आत्म निर्भर, समाज में समान भागीदारी अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप
योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन, कन्या सुमंगला योजनाओं के प्रति भी जानकारी प्रदान की गई। शिविर में छात्राओं के साथ – साथ प्रशिक्षक एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहीं।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट