बदायूँ। बताते चलें आज दिनांक 28 /12/2024 को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व द सोशल वेलफेयरछ आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया के चैयरमेन व संभावित लोकसभा प्रत्याशी शहजाद मलिक व जिला बार के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह व अधिवक्ता रोशन यासीन नकवी के साथ मिलकर बदायूं में ट्रैफिक लाइट सुचारू रूप से ना जलने व गांव देहात की भोली भाली जनता को चालान न के नाम पर परेशान करने व उनसे सरकारी धन के दुरुपयोग के संबंध में ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा बदायूं नगर में विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों व उनके रखरखाव के नाम पर करोड़ों रुपए की धांधली हो चुकी है। जब के उक्त ट्रैफिक लाइट लगने के बाद से ही बंद पड़ी हैं जिसमें प्रमुख रूप से इंदिरा चौक, पुलिस लाइन चौराहा, भामाशाह चौक, नवादा चौराहा, भगत सिंह चौक, लावेला चौक, लालपुर चौराहा, आदि तथा उक्त स्थान पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान नियमित चलाया जाता है जिसका शिकार ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले भोले भाले लोग होते हैं जिस कारण शहर के आसपास आए दिन एक्सीडेंट /हिट रन की घटनाएं सामने आ रही है उन्होंने मांग की कि उक्त चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने वाली संस्था व रखरखाव करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी ट्रैफिक लाइटों को तत्काल सही कराया जाए ज्ञापन देने के दौरान बार के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह व एडवोकेट रोशन यासीन नकवी, एडवोकेट मज़ाहिर, एडवोकेट जीशान, एडवोकेट कामरान, एडवोकेट गिरीश ग्रोवर, आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद