आज राम नाथ राम नारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिखर नर्सिंग होम, उझानी में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की आंखों की जाँच, चश्में के नंबर की कंप्यूटराइज़्ड जाँच, आँख के लेंस तथा पर्दे की जाँच, ब्लड शुगर की जाँच तथा हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के दिल की ई० सी० जी० की जाँच फ्री की गई। शिविर में बरेली के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ

डॉक्टर सुरेश गंगवार ने नेत्र रोग मरीजों को निःशुल्क चिकित्सक परामर्श दिया। उन्होंने मोतियाबिंद के मरीजों को जानकारी दी कि आधुनिक मानकों के अनुसार अब मोतियाबिंद के पकने का इंतज़ार नही करना चाहिए क्योंकि ज्यादा पके मोतियाबिंद की फेको सर्जरी के दौरान ज्यादा ऊर्जा का इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे कई बार आंखों को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है। डॉक्टर सुरेश गंगवार ने सभी मरीजों को आँखों की साफ सफाई तथा चश्मे के सही नंबर के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। कैम्प में शुगर तथा ह्रदय रोग के

मरीजों को फिजिशियन डॉ० आर के वर्मा ने परामर्श दिया। उन्होंने मरीजों को बताया कि सर्दी के मौसम में खून गाढ़ा हो जाता है जिसकी वजह से नसों में खून के थक्के जमने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही डॉ० आर० के० वर्मा ने बताया कि सर्दियों में खून की धमनियाँ संकुचित हो जाती हैं जिसके कारण ह्रदय को ज्यादा प्रेशर से कार्य करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने ह्रदय रोगियों को सर्दी के मौसम में ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी। इस शिविर में 62 मरीजों ने सुविधाओं का लाभ उठाया। राम नाथ राम नारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा शिखर नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ० आर० के० वर्मा ने बरेली से आये डॉ० सुरेश गंगवार को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।