सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को सड़क सुरक्षा अभियान के अंर्तगत कार में ब्लैक फ़िल्म का प्रयोग करने वाले वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठ कर चलने वाले वाहन चालकों , वाहन में हूटर साईरन का प्रयोग करने वाले ,वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एम वी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई सभी वाहन चालकों को बताया गया कि कोई भी अपनी कार में शीशो पर ब्लैक फ़िल्म ना लगवाए, शराब पीकर वाहन ना चलाये, ,स्टंट ड्राइविंग ना करें, भारी हल्के वाहनों में प्रेशर हॉर्न हूटर ना लगवाए, अपने वाहनों पर लाल नीली बत्ती का प्रयोग ना करे, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी ना बैठे और दो पहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए ,चार पहिया वाहनों पर सदैव सीट बेल्ट लगानी चाहिए 98 वाहनों के चालान एम वी एक्ट के अंर्तगत किये गए । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एम वी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई । सभी वाहन चालकों को बताया गया कि यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट