सम्भल। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आटा में 10 दिवसीय आत्मरक्षा ताइक्वांडो शिविर का समापन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रोबेशन

अधिकारी चन्द्रभूषण, बाल कल्याण समिति की सदस्य नूतन चौधरी व नीलम रॉय व संरक्षण अधिकारी एकांशु वशिष्ठ उपस्थित रहे। विद्यालय की समस्त छात्राओं ने अपने 10 दिवसीय अभ्यास की प्रस्तुति दी, जिसमे मात्र दस दिन के अभ्यास में बालिकाओं ने पैर से लकड़ी के तख्ते व हाथों से पत्थर तोड़कर सभी को चौंका दिया, जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सभी बालिकाओं

की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चल रही बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं आत्म सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नूतन चौधरी ने कहा कि सिर्फ 10 दिन के अभ्यास में जब छात्राएं इतना कुछ सीख सकती हैं तो अगर नियमित अभ्यास किया जाए तो ये बालिकाएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीत सकती हैं, जिला ताइक्वांडो सचिव सुरेश

कुमार ने सभी बालिकाओं को रेगुलर अभ्यास कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वीर बाल दिवस का भी आयोजन किया गया और उपस्थित छात्राओं को वीर बाल दिवस के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया। इस अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ी गुंजन सिंह उपस्थित रहीं, वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई में 8वें दिन तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ग्राम रिठाली व मंडी किशनदास सराय में आज आत्मरक्षा ताइक्वांडो शिविर के दूसरे दिन

सेकंड डिग्री ब्लैक बैल्ट होल्डर रेखा व कृतिका ने बालिकाओं को बेसिक किक, फ्रंट पांच, हुक पंच का अभ्यास कराया तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पंवासा में आज आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमंे ताइक्वांडो कोच रेखा व कृतिका द्वारा सभी बालिकाओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए गए इस मौके पर समस्त विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट