सम्भल। बहजोई में कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार ने निर्माणधीन परियोजनाओं में क्या प्रगति हुई है। उसकी विषय में जिलाधिकारी को बिंदु बार अवगत कराया।
जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं जिलाधिकारी ने आर आई डी विभाग को आवश्यक दिशा निर्देशित किया तथा आर ई डी विभाग द्वारा बनाए जा रहे प्राथमिक विद्यालयों एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाए की वह पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जा रहे प्राथमिक विद्यालय मे टाइल्स
उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एवं किसी भी सचिव के द्वारा लापरवाही की जाती है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए।
कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त निर्माण को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। और जिलाधिकारी ने जल निगम ग्रामीण द्वारा बनाई जा रही है परियोजनाओं ओवरी, सैफ खा सराय, रतुपुरा को लेकर जानकारी प्राप्त की इंचार्ज ए इ एवं जेई का वेतन रोकने के निर्देश दिए। तथा एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को स्पष्टीकरण जारी कराने के निर्देश दिए।
राजकीय निर्माण निगम, पैक्स फैड, सिडको, जिला पंचायत आदि कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी रत्नेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर,जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर विश्वास अग्रवाल एवं समस्त संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट