सम्भल। हयातनगर थाना प्रभारी संत कुमार अपने कार्यों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बात चाहे कोरोना काल में घर लौट रहे मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने की हो या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे लाने की वह हमेशा आगे रहे है। अबकी बार उन्होंने व्यापारी की मदद कर सुर्खियाँ मामला। मामला इस तरह है एक फिरोजाबाद का व्यापारी सम्भल में अपने माल के पैसे लेने आया तो उसे पैसे देने से साफ इंकार कर दिया और वह मायूस होकर बापस लौट रहा था यह बात जब व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती और जिला मंत्री सादिक अंसारी को पता चली तो वह फौरन व्यापारी की मदद को तैयार हो गये और अपनी पूरी टीम के साथ व्यापारी को लेकर सीधे थाना हयात नगर पहुँचे जहाँ थाना प्रभारी संत कुमार जी ने व्यापारियों को पूरा सम्मान दिया व उनकी समस्या का समाधान किया और भविष्य में भी पुलिस सदैव व्यापारियों के हितों की रक्षा करेगी ऐसा विश्वास दिलाया संस्था के चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया की थाना प्रभारी हयात नगर के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें संस्था द्वारा सम्मानित किया जा रहा है और व्यापारियों की मासिक जिला बैठक में एएसपी को संत कुमार जी के सराहनीय कार्य से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मो कासिम, महामंत्री शोभित गुप्ता, उपाध्यक्ष फहद कैसर, मीडिया प्रभारी फज़रन्द अली वारसी, जसपाल सिंह, नबील अहमद, अभिषेक चतुर्वेदी, मयंक गुप्ता, अमूल्य भारद्वाज आदि सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट