सम्भल। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में जनपद में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत ताइक्वांडों शिविरों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई में 9वाँ दिन एवं

आटा में 7वां दिन रहा, इसके साथ-साथ आज दिनांक 26.12.2023 से विकासखण्ड सम्भल के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रिठाली एवं मण्डी किशनदास सराय में शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर में विद्यालय की छात्राओं को ब्लैक बैल्ट महिला

खिलाड़ी अनुष्का व ताइक्वांडो कोच सुरेश कुमार ने फ्रंट ब्लॉक, हेड ब्लॉक, फेस पंच, फेस किक आदि का अभ्यास कराया। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ग्राम रिठाली व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंडी किशनदास सराय में आज

आत्मरक्षा शिविर के पहले दिन सेकंड डिग्री ब्लैक बैल्ट होल्डर रेखा व कृतिका ने बालिकाओं को बालिकाओं के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पाॅन्सरशिप योजना, चाइल्ड हैल्पलाइन इत्यादि के बारे में तथा आत्मरक्षा की बारीकियों के बारे

में अवगत कराया रेखा ने बताया कि कैसे हम कुछ ही दिन में मार्शल आर्ट सीखकर बड़ी आसानी से अपनी रक्षा स्वंय कर सकते हैं। कोच रेखा ने बताया कि सरकार किस प्रकार छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं आत्मसुरक्षा प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। शिविर में ताइक्वांडो कोच रेखा, अनुष्का, सुरेश कुमार एवं सभी विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट