सम्भल I जनेटा रविवार को चंदौसी तहसील क्षेत्र के गांव – जनेटा की प्रसिद्ध दरगाह जनेटा शरीफ के सालाना चार रोजा उर्स मुबारक में चौथे व उर्स के अंतिम दिन दरगाह पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। शाम तक आवागमन बना रहा। – रविवार को मखदूम कुतबे आजम हजरत सैय्यद मौअज्जम अली शाह साहब रहमतुल्लाह अलैह के बड़े कुल शरीफ की आयोजन किया गाया। हजरत मौआज्जम मियां के कुल शरीफ के साथ जी सालाना उर्स का समापन हो गया। रविवार को सारा दिन दरगाह पर अकीदतमंद जायरीन और मुरीदों ने मजारों पर नियाज़ पेश कर दुआएं मांगी। कव्वालों ने खानकाह में कव्वाली की महफिल – में बेहतरीन साजो आवाज के साथ सूफियाना कलाम सुनाकर – समां बांध दिया। उर्स के आखरी दिन सुबह को फजर की नमाज बाद खत्मे कुरान पाक किया गया। भारी संख्या में मुरीद और अकीदतमंद उर्स में शामिल रहे। दोपहर को तीन बजे – जोहर की नमाज के बाद बड़े कुल शरीफ की महफिल सजाई गई। कुरान की तिलावत से कुल शरीफ का आगाज किया गया। कव्वालों ने खुसुरत कलाम सुनाए। हजरत अमीर खुसरो का रंग पढ़ा गया। कव्वालों ने खूबसूरत कलाम सुनाकर समा बांध दिया। सलातो सलाम के नजराने पेश किए गए। आखिर में सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद शाहिद मियां कादरी नौशाही ने देश और कौम की तरक्की की दुआ कराई। अकीदतमंदों – दरगाह पर हाजिर होकर दुआएं मांगी। इस अवसर पर सैय्यद – अकरम मियां, सैय्यद सामी मियां, सैय्यद आमिर मियां, सैय्यद माजिद मियां क़ादरी, सैय्यद कमाल मियां, सैय्यद नईम मियां, आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट