सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को पजाया बस अड्डा बहजोई में एक
संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें बस चालकों, परिचालक चालकों, टैक्सी चालक, टेंपो चलाको को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए, वाहन चालको अपने वाहनों में फॉग लाइट लगाने हेतु प्रेरित किया गया तथा
वाहन चालकों को वाहनों की लो बिम हाई बिम के बारे में बताया गया, रात के समय वाहन चालक डीपर का प्रयोग करें वाहन में इंडिकेटर का प्रयोग करें , चार पहिया वाहन चालक तथा उसमें सामान व्यक्ति सदैव सीट बेल्ट धारण करें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन ईयर फोन का
प्रयोग ना करें निर्धारित गति सीमा में ही अपने वाहन चलाएं, सभी टैक्सी चालक बुकिंग पर जाते समय अपनी डिटेल आधार कार्ड इत्यादि स्टैंड पर नोट कराएं अनजान व्यक्ति के साथ बुकिंग में न जाए । इसी क्रम में यातायात
प्रभारी , समाज सेवी डॉ टी एस पाल और प्रशिक्षिका नीलम वार्ष्णेय द्वारा चंदौसी में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्व रोजगार उन्मुख ई रिक्शा प्रशिक्षण शिविर में सभी सदस्यों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी गई और सभी को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की
प्रक्रिया के बारे में बताया गया । सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।यातायात प्रभारी द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील की गई कि अपने दो पाहिया वाहनो पर जब भी चले दोनो हेलमेट लगाए , चार पहिया वाहन चालकों को बताया गया कि सदैव सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलायें , नशे की हालत में वाहन ना चलाए, स्टंट और रेसिंग ड्राइविंग ना करे। सभी को यातायात नियम पालन करना चाहिए।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट