बिना लाइसेंस नहीं चलने दिए जाएंगे होटल व अस्पताल,निधि गुप्ता बत्स नगर आयुक्त..
153 अस्पताल क्लिनिक होटल का बारात घर को किया गया नोटिस जारी..
150 करोड रुपए वसूली का लक्ष्य,अब तक सिर्फ 34 करोड रुपए तक ही हो सकी वसूली..
पुलिस द्वारा संस्थान के अवैध संचालन को लेकर बिधिक कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा पत्र..
500 से ₹15000 में एक वर्ष का लाइसेंस किया जाता है जारी..
नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए अब पूरी कमर कस ली है शहर में होटल अस्पताल आला हजरत,चंद्रलोक समेत 153 अस्पताल क्लिनिक होटल का बारात घर को नोटिस जारी किया गया है, नोटिस से अस्पताल संचालक व होटल संचालकों में हड़कंप मच गया,वहीं नगर निगम ने लाइसेंस ना बनवाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही के भी निर्देश दिए हैं, नगर निगम में 150 करोड रुपए वसूली का लक्ष्य है अब तक सिर्फ 34 करोड रुपए तक ही वसूली हो सकी है अभी चालू वित्त वर्ष में सिर्फ 3 महीने बचे हैं बचे है बड़े बकायदारों के साथ बिना लाइसेंस संचालित होटल अस्पताल व अन्य कमर्शियल बिल्डिंग से वसूली तेज कर दी गई है नगर आयुक्त के निर्देश पर पीलीभीत बायपास रोड पर चंद्रलोक अस्पताल, संकल्प सेंटर संजय नर्सिंग होम,मेदिनोवा अस्पताल, क्लिनिक सहित शाहजहांपुर रोड स्थित अग्रवाल मेंटल हॉस्पिटल श्यामगंज स्थित वरदान अस्पताल समेत 102 से अधिक अस्पताल क्लिनिक 51 होटल को नोटिस जारी किया गया है,
लाइसेंस प्रभारी ललतेश सक्सेना का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर लोगों ने लाइसेंस नहीं बनवाया तो पुलिस द्वारा संस्थान के अवैध संचालन को लेकर बिधिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा, उन्होंने बताया अलग-अलग संस्थाओं की सुविधा क्षमता के अनुसार 500 से ₹15000 में एक वर्ष का लाइसेंस जारी किया जाता है, वही नगर आयुक्त निधि गुप्ता का कहना है कि शहर में विना लाइसेंस संचालित हो रहे होटल बारातघर अस्पताल व अन्य व्यावसायिक बिल्डिंग बिना लाइसेंस के नहीं चलने दिया जाएगा..