सम्भल। अपरान्ह 1.30 बजे उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल के दिशा- निर्देशन में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी०डि०) सम्भल स्थित
चन्दौसी, आदित्य सिंह द्वारा विधान से समाधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बनियाखेड़ा ब्लॉक के सभागार स्थल में किया गया। प्रभारी सचिव द्वारा महिलाओं के हितार्थ हेतु महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध जैसे-एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, किसी प्रकार का यौन यौन हमला, मानवतस्करी, क्रूरता, दहेज उत्पीड़न, समान काम के लिए समान वेतन, व महिलाओं को विधिक जानकारी के विषय पर भाषण
दिया गया। क्रार्यक्रम में लगभग 200 महिलायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (सी०डि०) सम्भल स्थित चन्दौसी, आदित्य सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बनियाखेड़ा कमलकान्त सिंह, सहायक विकास अधिकारी ब्लॉक बनियाखेड़ा, नीरज सिंह, मा० माध्यमिक शिक्षा राज्यमन्त्री प्रतिनिधि, श्री रामपाल सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, गौरव गुप्ता, राजकुमार यादव, लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सम्भल स्थित चन्दौसी अक्षय कुमार, बीडीसी संघ जिलाध्यक्ष सम्भल, राजपाल सिंह, प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, सीवेन्द्र कुमार, बीडीसी, गुड़िया सैनी, राजाबाबू आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट