आज शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में ए0एन0एम0 की प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह तथा लैम्प लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन
किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता , राजकीय मेडीकल कॉलेज बदायूँ के प्रधानाचार्य डा0 एन0सी0 प्रजापति तथा संस्थान के अध्यक्ष डा0 राजेश कुमार वर्मा, डायरेक्टर
राजन मैंदीरत्ता तथा सचिव करन थरेजा द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् ए0एन0एम0 प्रथम वर्ष की छात्राओं ने नर्सिंग की प्रणेता महान नर्स फ्लोरेन्स नाइटेंगल के चित्र के सामने कैन्डल मार्च कर उनके
मानवता तथा मरीजों के प्रति सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए अपनेे नर्सिंग कार्य की शपथ ग्रहण की।
इस मौके पर महेश चन्द्र गुप्ता ने छात्राओं को नर्सिंग कार्य समाज एवं मानवता के लिये महत्वपूर्ण बताते हुए
हमेशा निःस्वार्थ भाव से सेवा करने को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डा0 एन0सी0 प्रजापति ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टर और मरीज के स्वास्थ्य के बीच में नर्सेज बहुत अहम रोल अदा करती हैं। उन्होंने कहा कि
शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग के माध्यम से समाज को प्रशिक्षित फार्मासिस्ट और नर्सेज मिलेंगे जो मरीजों तथा समाज की बेहतर सेवा करेंगे। शिखर इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष तथा मेडीकल डायरेक्टर डा0
राजेश कुमार वर्मा ने इस मौके पर नर्सेज की छात्र-छात्राओं तथा नर्सिंग स्टाफ को उनके संस्थान, अस्पताल तथा सुदृढ़ समान की नींब बताते हुये उनके प्रति आभार व्यक्ति किया तथा और भी बेहतर कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
संस्थान की फ्रेशर्स पार्टी में बी0फॉर्मा0 छात्रा प्रेरणा ने डांस, अंजली ने सिंगिंग, ए0एन0एम0 छा़त्राओं द्वारा
’’एक मीरा – एक राधा’’ सांग पर डांस तथा बी0फॉर्मा0 एवं डी0फॉर्मा0 छात्रों द्वारा ’’लेजी डांस’’ तथा बी0फॉर्मा0, डी0फॉर्मा0 तथा ए0एन0एम0 छात्र-छात्राओं द्वारा ’’रैम्प वॉक’’ एवं प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम किये गये। तत्पश्चात् मि0 फ्रेशर अयान अली खान
(बी0फॉर्मा0 प्रथम वर्ष), शिवम (डी0फॉर्मा0 प्रथम वर्ष) एवं मिस0 फ्रेशर चाँदनी ठाकुर (ए0एन0एम0 प्रथम वर्ष), दर्शिका राठौर (बी0फॉर्मा0 प्रथम वर्ष) तथा वंशिका राठौर (डी0फॉर्मा0 प्रथम वर्ष) चुने गये।
लैम्प लाइटिंग, ओथ टेकिंग सेरेमनी एवं फ्रेशर्स पार्टी कार्यक्रम को सम्पन्न किये जाने में फॉर्मेसी प्रधानाचार्य
डॉ0 समीर रस्तोगी, प्रीती पाल, मिस मनीषा पाल, डॉ0 अब्दुल मलिक, मयंक पटेल, श्री वामिक खान तथा नर्सिंग प्रधानाचार्या सारिका सिंह, नर्सिंग ट्यूटर ट्यूटर मिस0 सुवी भास्कर, मिस ज्योति, मिस माधवी, मिस इलमा खान के साथ समस्त संस्थान के स्टॉफ का सहयोग रहा और इस मौके पर मंच का संचालन स्टॉफ श्री अभिषेक उपाध्याय द्वारा बी0फॉर्मा0 छात्रा प्रीती चौहान, छात्र समीर के साथ किया।