सम्भल। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा दिनांक 20- 12- 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी के प्रांगण में एक दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता शिविर के आयोजन में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय आई०टी०आई० चंदौसी के द्वितीय वर्ष के 91 अभ्यर्थियों ने प्रतिभा किया। खादी ग्रामोद्योग खादी ग्रामोद्योग
विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का विषय “”विकसित भारत 2047 में सूक्ष्म उद्योगों एवं तकनीकी संस्थानों की भूमिका के संबंध में रहा”” जिसमें आई०टी०आई० के अभ्यर्थियों ने अपने-अपने मंतव्य को कागज पर उतारा। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सतवीर चौहान, जिला उद्योग केंद्र अधिकारी राजेंद्र वर्मा, जिला सेवायोजन कार्यालय से गौरव पूठिया,केनरा बैंक से कुलदीप एवम सौरभ शर्मा सीनियर बैंक मैनेजर उपस्थित रहे। आई०टी०आई० में इस अवसर पर
कार्यक्रम का संचालन श्री महिपाल सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकीय आई०टी०आई० से अनुदेशक श्री जय सिंह, अनिल गुप्ता, कुलदीप चतुर्वेदी, श्रीपाल सिंह भंडारी, संजीव सक्सेना, वा योगेंद्र भटनागर के साथ भारतीय जनता पार्टी से जयप्रकाश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट