सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट परिसर से समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की नरौरा परमाणु विद्युत संयंत्र नरौरा बुलंदशहर में एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 2 बसों के माध्यम से भेजा गया बसों को जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर
पर बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि आज प्रथम चरण में 100बच्चों को नरौरा संयंत्र भेजा गया है एवं द्वितीय चरण में 50 बच्चों को आगरा के ताजमहल विजिट का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे बच्चों का ज्ञानवर्धन होगा। बच्चे इस विजिट से उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट