बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूँ शाखा में आज दो दिवसीय अंग्रेज़ी कार्यशाला का समापन हो गया।कार्यशाला को संचालित करने के लिए सी॰बी॰एस॰ई ने महोदया सीमा बत्तरा मैम,गाँधीनगर पब्लिक स्कूल मुरादाबाद को प्रशिक्षक नियुक्त किया। मैम ने ज़िले के
विभिन्न सी॰बी॰एस॰ई स्कूलों से पधारे शिक्षकों को नवीन तकनीकी के सहारे बच्चों को उत्तम अंक प्राप्त करने के सुझाव दिये।उन्होंने बताया के आँकड़ों के अनुसार सन् 2016 में ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ से ज़िले में प्रथम बार कक्षा 12 की छात्रा मुस्कान शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में
अंग्रेज़ी कोर 100/100 का कीर्तिमान स्थापित किया था,उसके बाद अन्य विद्यालयों से भी छात्रों ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया पर बदायूँ ज़िले से पूर्ण प्राप्तांक का आंकड़ा बहुत कम है।उन्होंने सभी अध्यापकों/अध्यापिकाओं को बच्चों को परस्पर मेल से पढ़ाने को प्रेरित किया।ज़िले से एपीएस,मदर एथेना,एच॰पी,डी॰पी॰एस,पिनाकल
एकेडमी,टिथोनस,मदर्स पब्लिक,एस॰डी॰बी बिसौली,महर्षि विद्या मंदिर,ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज,बी॰आर पब्लिक स्कूल इस्लामनगर,अल हफ़ीज़ एकेडमी सहसवान,ज़ीलौट पब्लिक स्कूल,आर॰के पब्लिक मुजरिया से अनेकों अध्यापक व अध्यापिकाओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस का विशेष सहयोग रहा।