सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार एवं यातायात प्रभारी अनुज कुमार द्वारा यातायात पुलिस बूथ रोडवेज बस अड्डा बहजोई पर दो

पहिया वाहन चालको को निशुल्क हेलमेट पहनाये गए एवं वाहन चालको को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए दोनो सवारियों को हेलमेट पहनने संबंधी जानकारी दी गई। सभी वाहन चालकों से अपील की गई कि अपने वाहनो पर जब भी चले दोनो हेलमेट लगाए ,नशे की हालत में वाहन ना चलाए, स्टंट और रेसिंग ड्राइविंग ना

करे तथा सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन पार्क ना करें । सभी चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अपील की गई तथा सभी महिलाओं से अपील की गयी के परिवार का कोई भी सदस्य वाहन लेकर बाहर जाए तो हेलमेट लगाकर भेजें या स्वयं जाए तो भी हेलमेट लगाकर जाए यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत

यातायात व थाना पुलिस द्वारा 137 वाहनों के चालान एम.वी एक्ट के अंतर्गत किए गए तथा ऑफलाइन ऑनलाइन 53000 रुपये सम्मन शुल्क जमा किया गया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट