सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत संभल में यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 102 वाहन चालकों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए तथा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए तथा वाहनों में काली फिल्म न लगाने हेतु विस्तार से बताया गया बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण पटाखे फोड़ने वाले वाहनों पर सीज की कार्रवाई की जाएगी, अपने वाहनों पर जाति सूचक, पद सूचक,एवं संप्रदाय सूचक शब्द न अंकित कराए , दो पहिया वाहनो पर दोनों सवारी हेलमेट का प्रयोग करें वाहनों से स्पीड ड्राइविंग स्टंट ड्राइविंग ना करें, अपने वाहन रोड पर पार्क ना करें , दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें
अभियान के अंतर्गत वीनस शुगर मिल में निशुल्क गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली में रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए तथा वाहन चालक रात के समय डीपर का प्रयोग करने तथा लो बीम हाई बीम के बारे में विस्तार से बताया गया दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए हमेशा सभी को तत्पर रहना चाहिए।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट