युवा मंच संगठन धर्मेंद्र यादव के मेडिकल कालेज में आक्सीजन प्लांट लगवाने के स्वागत करते हुये संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा है कि यह समय राजनीति का नही है यह समय अब सब जनप्रतिनिधियों को एक होकर चाहे सत्ता पक्ष के हो या बिपक्ष के जो जनता की किसी भी रूप में मदद या सेवा हो सके तो कल बाद चढ़ कर करे अगर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूं मेडिकल कॉलेज में अपनी ओर से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का बीड़ा उठाया है जिससे बदायूं जनपद में एक भी जान ऑक्सीजन की वजह से नहीं जाये तो शासन प्रशासन अभी अनुमति देनी चाहिये प्रक्रिया का बहाना नही बनाना चाहिये कोई भी प्रक्रिया मानव जीवन से बढ़कर नहीं हो सकती शासन प्रशासन को तुरंत अनुमति देनी चाहिए साथ सबको इस व्यवस्था का स्वागत करना चाहिये ।

लाशों से श्मशान घाट कब्रिस्तान और गंगाघाट जब पट जाएंगे तब आक्सीजन का महत्व समझा जायेगा अगर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मेडिकल कॉलेज आक्सीजन प्लान लगवा सकते किसी के भी सहयोग से तो परिस्थितियों को देखते हुये बदायूँ प्रशासन को अनुमति देनी चाहिये मानव जीवन मूल्यों को समझते हुए आज मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट आ रहा है तो यह बहुत बड़ी बात जहां आज सैकड़ो मौते ऑक्सीजन के कमी से हो रही है युवा मंच संगठन मांग रखता है कि ऑक्सीजन प्लांट के परमिशन दी जाये ।

भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
युवा मंच संगठन