हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहनों को किया रवाना

बदायूँ : 15 दिसम्बर जनपद में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2023 का उद्घाटन समारोह पुलिस लाइन बदायूं में मुख्य अथिति सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी मनीष सिंह, डीआईओएस डॉ0 प्रवेश कुमार, सीओ सिटी आलोक मिश्र, एआरटीओ प्रशासन रामबचन, पीटीओ रमेश प्रजापति, यातायात पुलिस की टीम की मौजूदगी में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में नगर विधायक ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि द्वारा 14 प्रचार वाहन एवं एक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन शहर एवं अन्य क्षेत्रों में जाकर लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जानकारी भी देगा। प्रचार

वाहन द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के लोगो को वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करने, सड़क पर अपनी साइड से चलने एवं सड़क पार करने के तौर तरीकों आदि के संबंध में नागरिकों एवं वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा।
सदर विधायक ने कहा कि जीवन अनमोल है।

वाहन चलाते समय खास ख्याल रखें। सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। हेलमेट लगाकर ही मोटरसाइकिल एवं स्कूटर चलाएं। मोड़ एवं चौराहों पर गाड़ी धीमी करें। आगे जाने वाली गाड़ी से दूरी बनाए रखें। जेबरा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें। गाड़ियों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें। ज्वलनशील पदार्थों को गाड़ी में न रखें। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। नशा करके गाड़ी न चलाएं। बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाएं। इसके अलावा सांकेतिक चिन्हों के बारे में भी अपने आस पड़ोस एवं बच्चों को जागरूक करें।

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट स्काउट गाइड की कैडिट, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे तथा ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।