सहसवान। नव आगंतुक उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने तहसीलदार राम नयन सिंह ब क्षेत्राधिकारी के साथ मतगणना केंद्रों का दौरा किया और प्रशासनिक अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई उसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने सख्त हिदायत दी कि मतगणना केंद्र के बाहर अनावश्यक लोग एकत्रित न होने पाएं और कोई विजय रैली न निकाली जाए। कोरोना के मद्देनजर मतगणना शासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी दबाव व प्रलोभन के मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना सभी अधिकारियों का प्रमुख दायित्व है यदि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार का प्रलोभन अथवा दबाव बस कहीं भी निष्पक्षता प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के साथ ही भारतीय दंड संहिता एवं निर्वाचन संबंधी सुसंगत प्रावधानों के तहत एफ आई आर दर्ज कराते हुए अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।