उघैती।स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान ग्राम पंचायत खितौरा भगवंत मे पूरी तरह से फ्लॉप दिख रहा है। गांव के गुसाईं बस्ती सहित गांव में नालिया नाले बजबजा रहे हैं।वही जगह जगह गन्दगी का अंबार संक्रमक रोगों को आमंत्रित कर रहा है। गांव में तैनात सफाई कर्मियो की उदासीनता भी काफी हद तक इसके लिए जिम्मेदार है। आलम यह है कि गांव मे कोई सफ़ाई कर्मी नही आया हैं ।और अगर आते हैं तो ग्राम प्रधान के घरों पर हाजरी
देकर चले जाते हैं। वही सड़क किनारे नाले नालियां ना होने सड़क पर बहते हुए पानी की वजह से जलभराव रहता हैं। इस सम्बंध में गांव के सोरन पूरी , महेश , विजय ,वीरेंद्र, अंशुल , जसवीर पूरी ,भूरे श्रीवास्तव, पप्पी माथुर,शिवम पूरी ,उमेश, सतीश , दिनेश,किशोरी पूरी ,लालबाबू ,सत्येन्द्र पाठक, रोहन , पूरन, आदि लोगो का कहना है कि गाँव में साफ सफाई की ब्यवस्था बदतर हो गई है । ग्रमीणों ने साफ़ सफाई की ब्यवस्था को दुरस्त करने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।
रिपोर्टर अकरम मलिक