इंचार्ज प्रधान अध्यापिका को निलंबित करने के दिए निर्देश
सम्भल। बहजोई जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा विकास खंड बहजोई के उच्च प्राथमिक विद्यालय खजरा खाकम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय विद्यालय के दीवार/सूचना पट पर विद्यालय का यू डाइस कोड अंकित नहीं पाया गया तथा
नामांकित/ उपस्थित छात्रों की संख्या भी अंकित नहीं पायी गयी।विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या भी कम पायी गयी तथा कक्ष कक्षाओं के स्थान पर बच्चों को बाहर बैठाया गया था। मिड डे मील भी बच्चों को नहीं दिया गया तथा विद्यालय में रसोईया भी उपस्थित नहीं
पायी गयीं निशुल्क पाठ्य पुस्तक का भी वितरण नहीं पाया गया। शौचालय का टाइलीकरण नहीं पाएगा एवं शौचालय भी खराब स्थति में पाए गए तथा बच्चों की डीबीटी कार्य भी पूर्ण नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने
बेसिक शिक्षा अधिकारी को इंचार्ज प्रधान अध्यापिका मंजू कुमारी को विद्यालय में अव्यवस्था पाए जाने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट