सोनौली महराजगंज: भारत नेपाल सीमा सोनौली का नेपाल आर्म पुलिस फोर्स के डीआईजी काठमांडू ने सोनौली बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर सीमा सुरक्षा अपराध एवं तस्करी के सम्बंध में स्थानीय अधिकारियों से हाल जाना तस्करी रोकने के साथ कोरोना संक्रमण के दौरान सीमा पर बने अस्थाई कैम्प का निरीक्षण किया और सख्ती के इसे रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भारतीय अधिकारियों से मिलकर सींमा पर कोविड के बारे में आवश्यक जानकारी ली ।
शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे डीआईजी एपीएफ नेपाल किशोर प्रधान ने भारत नेपाल सीमा सोनौली का दौरा कर लॉक डाउन के दौरान आवागमन को लेकर सीमा पर सख्ती के साथ जांच के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह रूटीन जांच है। समय समय पर भारत नेपाल की सभी सीमा का दौरा कर सुरक्षा की जानकारी लिया जाता है।बताया इस समय सीमा से तस्करी की सूचना ज्यादा मिल रही है।जिस की रोकथाम के लिए स्थानीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। साथ ही कोरोना को लेकर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मौके पर भारत और नेपाल के कई अधिकारी मौजूद रहे।
नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया