जैतीपुर –खेत पर फसल की सुरक्षा को लगाए गए तार में खेत मालिक ने करंट छोड़ दिया।जिसकी चपेट में आकर आवारा सांड की मौके पर ही तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। सांड के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण आ गए उन्होंने डायल 112 को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर रात में ही बगैर पीएम कराए सांड के शव को जेसीबी से दफन करवा दिया। थाना क्षेत्र के गांव सुरजूपुर में शनिवार रात करीब 11 बजे गांव के ही दो दबंगों ने फसल सुरक्षा को खेत में लगे तार में करंट प्रवाहित कर दिया। जिसकी चपेट में एक सांड आ गया। करंट लगने से सांड की मौके पर ही तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। सांड के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण आ गए उन्होंने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी । बाद में थाने से हल्का दरोगा एवं पुलिस फोर्स भी पहुंचा।उन्होंने बिजली का तार हटाया। तब तक सांड की मौत हो चुकी थी। पुलिस नें आरोपियों की तलाश की लेकिन वह भाग गये।रात में ही पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बगैर पीएम कराए सांड के शव काअंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया इससे पहले उक्त लोग खेत में बिजली का करंट प्रवाहित कर चुके हैं।जिसकी चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई थी।तब ग्रामीणों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

रिपोर्टर अनमोल यादव