पल्स पोलियो अभियान चलेगा एक सप्ताह तक

दो बूंद जिंदगी के घर-घर जाकर पिलाएगी स्वास्थ्य कर्मी

बदायूँ । डीएम ने पल्स पोलियो बूथ दिवस पर शहर के सकरी क्लीनिक का रविवार को उद्घाटन कर बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर प्रदीप वार्ष्णेय , डॉक्टर, मोहम्मद असलम , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी , जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक

डॉक्टर एसके गुप्ता,डॉक्टर कौशल गुप्ता , एपिडेमियोलॉजिस्ट, सुभाष सिंह,यूनिसेफ ,डॉक्टर पलवीन कौर एसएमओ ,डब्लूएचओ,अरविंद गुप्ता,बीसीसीएम , यूएनडीपी,मुकेश कुमार,डब्लू जे सी एफ,उपस्थित रहे।
पल्स पोलियो अभियान 18 दिसंबर तक चलेगा ,आज बूथ दिवस के बाद सोमवार से शुक्रवार तक छूटे हुए बच्चो को घर घर जाकर पोलियो की दो बूंद पिलाई जायेगी , जनपद में इस बार 578735 पांच साल तक के

बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए आज 2271 बूथ लगाए गए सोमवार से शुक्रवार तक कुल 1201 घर घर टीम कार्य करेंगी,इसके अतिरिक्त 213 ट्रांजिट टीम भी कार्य करेंगे।