कुंवर गांव।नगर पंचायत कुंवरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना संक्रमण की तीव्र गति को रोकने के लिए लगातार वैक्सीनेशन जारी है।नगर के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 4 मार्च को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ था तब से लगातार नगर व क्षेत्र के लोगों के लिए यहां कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं।अभी तक 45 बर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीका लगाया जा रहा है लेकिन 1 मई से 18 बर्ष से अधिक लोगों के लिए भी टीकाकरण कराया जाएगा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाक्टर संदीप गुप्ता (फार्मासिस्ट) ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए।सभी लोग मास्क का प्रयोग करें तथा समय-समय पर सैनेटाइजर या साबुन से हाथों को साफ करते रहें।
इस दौरान डाक्टर संदीप गुप्ता, स्टाफ नर्स – मोहम्मद अकरम, अनीता शाक्य, प्रयांशी शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।