बदायूँ के विकासखंड दहगवा क्षेत्र के ग्राम बैरपुर मानपुर में गौशाला की स्थिति गंभीर हो गई है। ग्राम वेरपुर मानपुर में गौशाला में गोवंशों को सुखी पराली खिलाई जा रही है और सड़ा हुआ भूसा खिलाया जाता है। गौशाला में आए दिन गाय मरती हैं। इनको गौशाला में गद्दा खोद कर दवा दिया जाता है। गौवंशों को इससे संक्रमित रोग फैलने की भी आशंका है और ठंड से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। गायों को खुले में रहना होता हैं। ठंड का मौसम है इन गायों को ठंड से निपटाना होता है।
बदायूं क्षेत्र की गौशाला को लेकर जिला अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण करते रहते हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदार ग्राम प्रधान व सचिव अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने नजर आते हैं। सरकार गौशालाओं को लेकर इतना फंड देती है आखिर फंड जाता कहां है। इसका कोई हिसाब नहीं ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।