बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं …..जिलाधिकारी

हम सभी को अपने कार्य को निष्पक्षता से करना चाहिए तथा त्वरित न्याय देने में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए….. जिलाधिकारी

सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में डॉ.बी आर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी तथा सभागार में उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा

बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उसके पश्चात बाबा साहेब के जीवन और विचारों पर सभागार में उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रकाश डाला गया। वन रेंजर प्रभात कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने एवं महिलाओं के अधिकार आदि पर कार्य किया। समाज कल्याण अधिकारी मुश्ताक अहमद ने कहा कि समाज कल्याण विभाग समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान से संबंधित शासन की योजनाओं पर कार्य करता है। बाबा साहब द्वारा समाज को जागृत करने सामाजिक न्याय एवं

समता की भावना विकसित करने तथा श्रमिकों महिलाओं के अधिकार तथा संविधान के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया ,वंदना मिश्रा ने भी अपने विचार रखे । डिप्टी कलेक्टर राजपाल सिंह ने कहा कि बाबासाहेब ने राष्ट्र के उत्थान, नारी गौरव, गरीबों ,वंचितों पिछडों के उत्थान में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा भी बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि बाबा

साहब द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य किए गए उनके योगदान अविस्मरणीय है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व बड़ा और महान आदर्श वाला है। उन्होंने देश को संविधान दिया और उन्होंने कम से कम आने वाले सौ एवं दो सौ साल के बारे में सोचकर संविधान के एक-एक अनुच्छेद को लिखा होगा। बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं ।हमारा देश व्यवस्थित रूप से आज चल

रहा है ।उसका कारण संविधान है। हम सभी को अपने कार्यों को निष्पक्ष रूप से करना चाहिए कमजोर लोगों जिनको न्याय की आवश्यकता है। उनको त्वरित न्याय देना चाहिए शासन की योजनाओं का लाभ भी लोगों को दिलाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए ।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनपद के विभिन्न विभागों के द्वारा भी डॉक्टर बी आर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। विकासखंड जुनावई में भी विकासखंड अधिकारी अखिलेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा विकासखंड संभल में विकासखंड अधिकारी प्रेमपाल सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख सम्भल प्रतिनिधि कुलदीप एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा भी महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

 सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट