जनपद सम्भल में शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद के चिकित्सालयों में नवजात बालिकाओं के जन्म के उपलक्ष्य में कन्या जन्म उत्सव मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।


जिसके क्रम में जनपद सम्भल में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार आज दिनांक 04.12.2023 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्र्तगत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहजोई में किया गया, जिसमें 32 नवजात बच्चियों का केक काटकर हर्षोल्लास के साथ कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं की माताओं को हिमालया बेबी किट के साथ जिला प्रशासन के द्वारा निर्गत सम्मान/बधाई पत्र जनपद की मुख्य चिकित्सा

अधिकारी डाॅ तरन्नुम रज़ा द्वारा देकर सम्मानित किया गया किया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तारपूर्वक बताते हुए

जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजीव राठौर द्वारा उपस्थित नवजात बालिकाओं के अभिभावकों को बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं टीकाकरण सम्बन्धी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी एकान्शु वशिष्ठ, काउंसलर आरती त्रिवेदी वन स्टाॅप सेन्टर, आउटरीच कार्यकर्ता कमल सिंह

एवं सीएचसी से नर्स मेण्टर षिवानी गुप्ता तथा अन्य पैरामेडिकल स्टाॅफ आदि के साथ-साथ नवजात बालिकाओं की माताएं, अभिभावक तथा आशाएं आदि लोग उपस्थित रहें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट