बारातघरों के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर,अस्थाई अतिक्रमण ढहाए
मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर नायब तहसीलदारों के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
पीलीभीत बाईपास और बदायूं रोड के बारातघरों के अतिक्रमण हटाए
बारात भ्रमण के लिए 100 मीटर जमीन चिन्हित न करने वालों पर होगी कार्रवाई
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और बेहतर बनाने के लिए सड़क घेरने वाले बारातघरों पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर नायब तहसीलदारों के नेतृत्व में तीन संयुक्त टीमों ने पीलीभीत बाईपास और बदायूं रोड के बारातघरों का जायजा लिया। बारात घरों के आगे बनाए गए सजावट के अस्थाई गेट, लाइटिंग और लॉन को बुलडोजर से ढहा दिया गया। सभी बारात घर संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बारातघर की सीमा से 100 मीटर सड़क चिन्हित कर लें। द्वारचार और अगवानी के दौरान 100 मीटर की परिधि में 30 मिनट के अंदर बारात भ्रमण कर वापस आ जाए।
जिन सड़कों पर लगता था ज्यादा जाम, पहले वहां के हटाए अतिक्रमण
मंडलायुक्त ने बताया कि बदायूं रोड और पीलीभीत बाईपास रोड पर सबसे ज्यादा शादियों की वजह से जाम लगता था। इसमें आम पब्लिक को काफी समस्या होती थी। कई बार मरीज जाम में फंस जाते थे। इस वजह से सबसे पहले उन बारातघरों को चिन्हित किया गया है। जहां ज्यादा जाम लगती थी। रविवार को प्रशासन की टीम ने पीलीभीत बाईपास रोड पर किंग हेरीटेज लॉन, दिव्यानी लॉन, फ्लोरा गार्डन, आरिफ खान, स्पर्श लॉन, मन्नत लॉन और बदायूं रोड पर आलीशान बैंक्विट हॉल, कुंवर रिजॉर्ट, शिव स्वयंवर पैलेस, श्रेया बारातघर बैंक्विट हॉल के अस्थाई सजे गेट को हटा दिया। सभी बारातघर मालिकों को 100 मीटर की दूरी चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीसीटीवी में कैद होंगे बारातघर, अतिक्रमण, अवैध पार्किंग पर रहेगी नजर..
मंडलायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है। अब इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगे सीसीटीवी से बारातघरों को कवर किया जाएगा। बारातघरों के सामने अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर सीधी नजर रहेगी। गड़बड़ी करने वाले बारातघरों के सीसीटीवी के जरिए फोटो लिए जाएंगे उनकी हर गतिविधि को सीसीटीवी में कैद किया जाएगा इसके बाद प्रशासन की टीम उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। बारात घर का अवैध अतिक्रमण, पार्किंग और बारात भ्रमण के दौरान कितनी दूरी उन्होंने तय की। कितनी देर में बारात वापस आई। हर मूमेंट सीसीटीवी में कैद होगा। इसके बाद नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
।
बारातघरों से वसूलेगा नगर निगम चार्ज, पंजीकरण शुरू
नगर निगम में बिना पंजीकरण शुल्क जमा किए संचालित बारातघरों पर एक्शन लिया जा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि बारातघर संचालक अपने यहां पार्किंग की व्यवस्था करें। इसके अलावा कैंपस में ही बारात के द्वारचार और खानपान सीमित करें। सड़क पर बारात के निकलने की वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी असुविधा होती है। उनका कहना है कि बारातघरों का पंजीकरण कराया जा रहा है। उन्हें हिदायत दी जा रही है कि बारातघरों के बाहर न तो सरकारी संपत्ति पर पार्किंग बनाएंगे और न अतिक्रमण होगा। ऐसा करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बरेली में करीब 72 रजिस्टर्ड बारातघर संचालक हैं। सभी को निर्देश जारी किए गए हैं। बारातघरों और होटलों के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
कमिश्नर की अध्यक्षता में 1 तारीख को हुई थी चारों जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मीटिंग..
आयुक्त, बरेली मण्डल की अध्यक्षता व पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र की उपस्थिति में आयुक्त कार्यालय मे दिनांक 01-12-2023 को वर्तमान में चल रहे विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम से शहर में लग रहे जाम आदि की समस्या के निराकरण के संबंध में बैठक की गयी थी मण्डलायुक्त द्वारा अपर जिलाधिकारी (नगर), बरेली की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी, समिति में अध्यक्ष के अतिरिक्त अन्य सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक (नगर), जनपद बरेली, नगर मजिस्ट्रेट, जनपद बरेली, सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली व अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, बरेली को किया गया सम्मिलित। समिति द्वारा मैरिज हॉल संचालकों, अन्य मांगलिक कार्य स्थलों के संचालकों तथा बैण्ड-बाजा संचालकों के साथ बैठक कर प्राप्त किये गये सुझाव बैठक में प्रस्तुत किये गयेथे jisme🙏 कमिश्नर और आईजी द्वारा बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहाँपुर को इस प्रकार की कार्यवाही अपने-अपने जनपदों में करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए थे..