कादरचौक । बदायूं जनपद के विकासखंड कादरचौक के कस्बा कादरचौक में सीएससी केंद्र पर सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का कोई भी पालन नहीं किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक 2 मई को त्रिस्तरीय चुनाव के मतगणना होनी है जिसके लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई मतगणना स्थल पर जिस भी प्रत्याशी के एजेंट बनेंगे वह सभी कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद ही बन पाएंगे जिसको देखते हुए प्रत्याशियों अपने अपने एजेंट बनाने के लिए कोविड-19 की जांच के लिए भीड़ जुट गई जिसके चलते काफी लंबी लाइन होने के बावजूद भी लोग एक दूसरे के ऊपर लाइन में चिपके हुए नजर आ रहे हैं सीएससी प्रशासन भी किसी भी गाइडलाइन का प्रयोग नहीं करा रहा है और इसका खामियाजा लोगों लोगों को बहुत महगा पड़ सकता है इस लंबी लाइन में एक भी व्यक्ति पॉजिटिव निकला तो वह इन सभी को घातक सिद्ध हो सकता है आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा सीएससी पर तैनात कर्मी या प्रशासन या जनता।