भारत विकास परिषद शाखा सम्भल चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स दिवस मनाया गया इसमें छात्र-छात्राओं तथा युवाओं को एड्स बीमारी के विषय में जानकारी प्रदान की गई उनके विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए गए तथा उन्हें जागरूक किया गया परिषद के अध्यक्ष एस. एन. शर्मा ने बताया की कांगो देश में एक चिंपेंजी द्वारा एक शिकारी पर हमला किया गया जिसमें शिकारी घायल हो गया और चिंपेंजी से एड्स का विषाणु एच आई वी उस शिकारी में आ गया और उस शिकारी से अन्य लोगों में इस रोग का संक्रमण फैला , 1988 से प्रत्येक 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। परिषद की सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने कहा की संक्रामक रक्त लेने तथा संक्रमित सुई का इस्तेमाल करने तथा संक्रमित अंगों की प्रत्यारोपण से एड्स फैलता है संरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा की एड्स की बीमारी से बचाव के लिए सिपला कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा जागरूकता ही इसका बचाव है। प्रांतीय संयोजक संस्कार महेश कुमार कठेरिया ने कहा कि एड्स एक संक्रामक बीमारी है तथा यह संक्रमित
तरल पदार्थ के आदान-प्रदान से ही फैलता है। मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने कहा कि एड्स हाथ मिलाने ,साथ रहने ,एक साथ खाना खाने , साझा स्नान घर, साझा बिस्तर इस्तेमाल करने से नहीं फैलता है ।पूर्व सचिव शैलेंद्र राघव ने कहा की एड्स दिवस युवाओं में जागरूकता उत्पन्न करने तथा एड्स से बचाव सम्बंधी जानकारी प्रदान करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर अध्यक्ष एस एन शर्मा, सचिव डॉ दुर्गा टंडन, संरक्षक डी सी गुप्ता, प्रांतीय संयोजक संस्कार महेश कुमार कठेरिया , उमेश यादव ,अभिषेक शर्मा, नवनीत यादव ,चंदन शर्मा, दीपशिखा, ममता ,काजल, रोहित ,तरंग ,अंकित यादव आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट