सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत सक्रिय राजनीतिक दलों के साथ द्वितीया बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक चलाया जाना है। जिसमें 2 दिसंबर एवं 3 दिसंबर को विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा। जिसमें बीएलओ अपने मतदेय पर प्रत्येक दशा में बैठेंगें। और उन्होंने अभी तक मतदेय स्थलों पर आये फार्म संख्या 6,7,8 के विषय में विधानसभा वार बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया।


जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने बीएलए की नियुक्ति कर लें ताकि उनके सहयोग के माध्यम से नवीन मतदाताओं का पंजीकरण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन हो सके। और राजनीतिक दलों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें जिससे मतदाता अपना पंजीकरण करा सकें। और उन्होंने बताया कि महिलाओं एवं 18 वर्ष या 18 वर्ष की अधिक को आयु वाली बालिकाओं को जागरूक किया जाए जिससे वह अपना मतदाता पंजीकरण में कर सकें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फार्म संख्या 6,7,8 की प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अगर किसी बीएलओ का कार्य निष्पक्ष नहीं लग रहा है तो ऐसे में उच्च अधिकारियों के संज्ञान में जानकारी लाएं ताकि जांच करते हुए आवश्यक से कार्रवाई की जा सके।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप कुमार वर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त संबंधित तहसीलदार एवं राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट