नयी दिल्ली:किसान परेड के दौरान बवाल के बीच किसानों का एक जत्था लाल किले में पहुंचने की जानकारी मिली है। उधर दिल्ली के आईटीओ पर भयंकर लाठीचार्ज की जानकारी भी मिली है। किसानों ने भी वहां उग्र तेवर दिखाये। वहीं प्रदर्शनकारी किसान गाजीपुर सीमा पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद दोपहर को लाल किले पर पहुंच गये। वहां कई किसान जश्न मनाते देखे गये। एडीटीवी के अनुसार आईटीओ पर किसानों ने पुलिस की बस को हाईजैक कर लिया है। उधर किसान प्रदर्शन को देखते हुए कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिये गये हैं। जानकारी के अनुसार समयपुर बादली, हैदरपुर बादली, जहांगीरपुरी, आदर्शनगर, आज़ादपुर, जीटीबी स्टेशन, माडल टाउन, डीयू, विधानसभा मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।ये भी बता दें कि जीटी करनाल रोड, आउटररिंग रोड, बादली रोड मधुबन चौक, नरेला रोड पर ट्रैफिक जाम है। इन रास्तों पर न निकलने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24 रोड और नोएडा लिंक रोड पर भी भारी जाम लगा है।