बदायूँ। पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर कादर चौक थानाध्यक्ष उदयवीर के नेतृत्व में मंगलवार को थाना गेट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण कई वाहनों के
चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया। कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। वहीं ककोडा मेला से लौट रहे यात्रियों के भी वाहन चेजिंग मे पकड़े गए जिन लोगो ने हेलमेंट नही पहन रखा उनका एक हजार रुपए का चालान काटा गया। इस दौरान थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए सभी दुपहिया वाहन
चालक सहित बैठने वाले को भी हेलमेंट पहना चाहिए नियमों की अनदेखी करना कितना घातक होता है। यह हादसा होने पर पता चलता है।बिना हेलमेट बाइक चलाना जानलेवा साबित होता है। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगना संभव है।
उधर, पुलिस की चेकिंग अभियान से बाइक व कार सवारों में अफरा-तफरी मचा रहा। बाइक सवार रास्ता बदलकर गंतव्य तक पहुंचते रहे/ थाना कादर चौक थानाध्यक्ष। के साथ काफी पुलिस फोर्स सहित महिला पुलिस बल भी मौजूद थे।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह