बदायूँ : मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं का सुबह से ही रैला शुरू हो गया। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से मेला

ककोड़ा पहुंचे। रोडवेज की बसों से भी श्रद्धालु मेला ककोड़ा पहुंचे। श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था।


श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की। बच्चों के मुंडन संस्कार हुए । कई स्थानों पर विशाल भंडारा चला। मेले में महिलाओं ने खूब खरीदारी की।


मेला ककोड़ा में झूलों पर काफी भीड़भाड़ रही। लोगों ने झूलों का आनंद लिया। जलेबी, खजला की दुकानों पर काफी भीड़भाड़ रही।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा