बदायूं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशऩ में एंव पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूं के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे गोकशी तस्करों/अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बिनावर पुलिस द्वारा जंगल ग्राम थरा से 05 अभि0गण 1. कमरुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन, 2. रिजवान पत्र ताहिर हुसैन, 3. आसिफ पुत्र कमरुद्दीन, 4. आस मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद निवासी गण नई बस्ती थाना बिनावर जनपद बदायूं तथा 5. शराफत पुत्र इब्राहिम निवासी किसुआ फैजपुर थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली को 2 बोरों में करीब 50- 50 किलो गौवंशीय मांस व एक बोरे में गोवध करने के उपकरण (एक परात पीतल, एक लकड़ी का गत्ता, एक पत्थर का टुकड़ा, दो कुल्हाड़ी, एक तराजू बाट, एक हंसिया छुरी) समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 79/2021 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारगार भेजा गया ।

गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-

  1. कमरुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन,
  2. रिजवान पत्र ताहिर हुसैन,
  3. आसिफ पुत्र कमरुद्दीन,
  4. आस मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद निवासी गण नई बस्ती थाना बिनावर जनपद बदायूं तथा
  5. शराफत पुत्र इब्राहिम निवासी किसुआ फैजपुर थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली

विवरण बरामदगी- 1. 2 बोरों में करीब 50- 50 किग्रा गौवंशीय मांस, 2. एक बोरे में गौवध करने के उपकरण (एक परात पीतल, एक लकड़ी का गत्ता, एक पत्थर का टुकड़ा, दो कुल्हाड़ी, एक तराजू बाट, एक हंसिया छुरी)