बदायूँ : मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से ट्रेक्टर ट्राली, कारो, टेंपो से पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु सुबह से शाम तक गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।
मेले में श्रद्धालुओं के लिए अस्पताल खुल गया है। अस्पताल में डा. मोहम्मद यूसुफ, डा. नीरज कुमार,
चंद्रपाल फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। पीएसी के जवान वोट से ड्यूटी कर रहे हैं।
मेले में में बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के अलावा प्रदेश भर के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
मेले में विधायकों, सांसदों और बीआईपी टेंट तैयार कर दिया गया है। मेला में सिलबट्टों, ढोलक की दुकानें और
मीना बाजार में दुकानें लग गई हैं। जलेबी और खजले खूब बिक रहा है।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा