उप जिलाअधिकारी नवाबगंज द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों एवं लेखपालों और सचिव और कृषि विभाग के कर्मचारी की बैठक की ।
बैठक में सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है के वह अपने-अपने ग्रामों में बैठक करना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित करें को कोई भी व्यक्ति परली या गन्ने की पताई वअन्य कोई फसल अवशेष नहीं जलाए यदि जलाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इसकी सूचना तत्काल लेखपाल को और उप जिलाधिकारी को दी जाए अगर समझाने से कोई व्यक्ति नहीं मानता है तो उसके ऊपर जुर्माना जुर्माना एवं FIR भी दर्ज कराई जाएगी साथ ही ग्राम प्रधानों को दिनांक 25-26 नवंबर को मतदाता पंजीकरण के बारे में चलाए जा रहे हैं अभियान में सभी युवा मतदाताओं का वोट पंजीकरण कराने के लिए प्रयास करें,तथा इस कार्य में राशन डीलरों का भी सहयोग लिया जाए ।