अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, पी0सी0 मीना द्वारा पुलिस झण्डा दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर ADG कार्यालय में पुलिस-ध्वज का ध्वजारोहण किया एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय का संदेश पढ़कर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को सुनाया, एवं सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा अपने संदेश में बताया गया कि पुलिस विभाग में सेफ सिटी परियोजना को मूर्तरूप देने के लिये प्रदेश भर में ऑपरेशन त्रिनेत्र प्रारम्भ किया गया है तथा प्रदेश की महिलाओं, बालिकाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण चौराहों तिराहों, संवेदनशील स्थानों, हॉटस्पॉट, बैंक, स्कूल, कॉलेज पर सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापन की कार्रवाई की जा रही है इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो स्क्वायड को और सक्रिय करते हुए प्रत्येक थाने पर महिला बीट अधिकारी व परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों पर महिला साइबर क्राइम, हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं
कमिश्नरेट लखनऊ में महिलाओं की सुविधा हेतु 100 पिंक बूथ की स्थापना की गई है प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि की अभेध सुरक्षा व्यवस्था हेतु उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल, दैवीय तथा अन्य आपदाओं में राहत पहुंचाने के लिए राज्य आपदा मोचन बल, मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन के साथ-साथ भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की 18 शाखाएं क्रियाशील हैं तथा विवेचना की गुणवत्ता में वृद्धि लाने एवं आधुनिकतम तकनीक से दक्ष वैज्ञानिकों को तैयार करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान की स्थापना लखनऊ में की गई है तथा यूपी 112 की सेवा के माध्यम से पुलिस की गतिशीलता, रिस्पांस टाइम में सुधार तथा फुट पेट्रोलिंग के जरिए पुलिस की बढ़ती सतर्क दृष्टि ने अपराध नियंत्रण के साथ ही जन संवाद को बढ़ाया है, इसी क्रम में जोन के समस्त जनपदों में ससम्मान पुलिस ध्वज फहराकर पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया।
पुलिस लाइन, बरेली में “पुलिस झंडा दिवस” का किया गया आयोजन।
Sspबरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज फहराकर समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया साथ ही पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली, क्षेत्राधिकारी लाइन जनपद बरेली, क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद बरेली व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।