कादरचौक – रूहेलखंड का मिनी कुंभ के नाम से ककोड़ा मेला प्रसिद्ध है। यह मेला 20 नवंबर से लगने लगा है ।इस मेले का उद्घाटन पहले भी हो चुका है। इस

मेले में सभी तरीके की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था संपन्न हो चुकी हैं। इस मेले कागज हो चुका है ।इस मेले में सभी श्रद्धालुओं गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं। इस मेले में

दुकानदार अपनी दुकानों की तेजी से तैयारी कर रहे हैं ।मेले में मौत का कुआ,सर्कस,झूले,लेडिस बाजार लग चुके है। 25 नवंबर तक सभी दुकानें सज कर तैयार हो

जाएंगी। गंगा स्नान के समय श्रद्धालुओं के लिए गोताखोर भी समय पर तैयार रहते हैं। इसलिए मेले में श्रद्धालियों का आना-जाना शुरू हो चुका है। विश्व हिंदू

परिषद के बजरंग दल के कार्यकर्ता गंगा तट पर पहुंचे मेले का जायजा लेने करण सिंह भदोरिया प्रखंड मंत्री मुन्नालाल।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह