चौबारी मेला : शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
बरेली। रामगंगा के चौबारी तट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था बृहस्पतिवार सुबह से 29 नवंबर की रात तक लागू रहेगी। एसपी यातायात राममोहन सिंह ने बताया कि इस दौरान इस दौरान कोई भारी वाहन बदायूं की तरफ से बरेली की ओर नहीं आएगा और न ही यहां बदायूं की ओर जाएगा।
इस तरह होगा वाहनों का आवागमन
- ट्रांसपोर्टनगर की ओर से आने वाले दो पहिया-तिपहिया वाहन, डनलप से श्रद्धालु सेटेलाइट, खुर्रम गौटिया से लाल फाटक होते हुए मेला स्थल तक जाएंगे।
- रामपुर रोड की ओर से आने वाले दो पहिया-तिपहिया वाहन, डनलप से आने वाले श्रद्धालु मिनी बाइपास, सत्यप्रकाश पार्क, सिटी स्टेशन, चौपुला पुल, महेशपुरा फाटक होकर मेला स्थल तक जाएंगे।
- नैनीताल व पीलीभीत की ओर से आने दो पहिया-तिपहिया वाहन, डनलप से आने वाले श्रद्धालु सेटेलाइट, खुर्रम गौटिया से लाल फाटक होकर मेला क्षेत्र में जाएंगे।
- रामपुर रोड तथा शहर से डनलप से आने वाले श्रद्धालु किला क्राॅसिंग, चौकी चौराहा, बड़ा डाकखाना, लाल फाटक होकर मेला स्थल तक जाएंगे।
- बदायूं की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन रामगंगा के उस पार बदायूं रोड पर व रोड के नीचे पार्क करा दिए जाएंगे। ऐसे वाहनों को रामगंगा पुल पार नहीं करने दिया जाएगा।
- भारी वाहनों को बदायूं से ही डायवर्ट कराया जाएगा। यदि कोई वाहन आ भी जाता है तो उसे भमोरा में रोक दिया जाएगा।
- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, डिबाई, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए भेजा जाएगा।
- प्राइवेट बस अड्डे से आने-जाने वाली बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इन बसों को रामगंगा पुल के उस पार से ही बदायूं की ओर वापस कर दिया जाएगा। इसी तरह मैक्स, मैजिक, ऑटो भी प्रतिबंधित रहेंगे।