देर रात तक व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहें ADM E दिनेश कुमार व एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव…

प्रशासन के अधिकारियों ने अधीनस्थों के साथ मेला स्थल पर बैठक कर व्यवस्था का लिया जायजा..

आज दोपहर तीन बजे डीएम रविंद्र कुमार व अन्य अधिकारी चौबारी मेले का करेंगे शुभारंभ..

चौबारी तट पर तंबुओं का नगर सजकर तैयार

चौबारी मेला के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है

लम्पी वायरस के वजह से पशुओं के मेले पर पूरी तरह लगा हुआ था प्रतिबंध..

कार्तिक पूर्ण के अवसर पर लगने वाला चौबारी का मेला अपनी भव्यता मौत का कुआं और हवाई झूले के साथ आज लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है दुकानें सज गई है दूर-दराज से आए घोड़े की सौदागरों को इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद है पिछली बार मेरा प्रतिबंधित था एक साल के अंतराल के बाद लगने वाला मेले को लेकर सभी उत्साहित हैं, लम्पी वायरस के वजह से पशुओं के मेले पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ था एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन ने पानी के 12 टैंकर लगाए हैं बिजली के जनरेटर की व्यवस्था की गई है इस बार मेले तक आने वाली मुख्य सड़क को दो लेने कर दिया गया है बुधवार को प्रशासन के अधिकारियों ने अधीनस्थों के साथ मेला स्थल पर बैठक कर व्यवस्था का जायजा लिया किसी भी अनहोनी से बचने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी इसी के साथ अस्थाई पुलिस चौकी अस्पताल भी बनाया गया है प्रशासनिक अधिकारियों के कैंप को अलग तंबू लगे हैं मेले को स्वस्थ व्यवस्थित एवं उस पर नजर रखने के लिए 19 लोगों की कोर कमेटी बनाई गई है,

बरेली में रामगंगा के चौबारी तट पर तंबुओं का नगर सजकर तैयार है। बदायूं रोड से ही ऊंचे-ऊंचे झूले भी दिखने लगे हैं। बुधवार देर रात तक लाइटें लगाने और दुकानें सजाने का काम चलता रहा। बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे डीएम रविंद्र कुमार व अन्य अधिकारी चौबारी मेले का शुभारंभ करेंगे। इस बार दो ड्रोन व 25 सीसीटीवी कैमरों से मेले पर नजर रखी जाएगी। इधर, चौबारी मेला के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है