हर बच्चा अपना सपना पूरा कर सकता है अगर वह उत्साह के साथ करे प्रयास… मुख्य विकास अधिकारी


बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढाने का करें प्रयास… मुख्य विकास अधिकारी

सम्भल। बहजोई में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग सम्भल के तत्वाधान में जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज,बहजोई में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ज्ञान सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुंदर आयोजन होने से ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।उन्होंने आशा व्यक्त की कि युवा कल्याण विभाग भविष्य में भी इस प्रकार का आयोजन करता रहेगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी हरि प्रेम ने मुख्य अतिथि को विभाग की तरफ से स्वागत तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रतियोगिता के उपरांत समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान द्वारा विजेता कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।

प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार है-
लोक नृत्य( एकल) मैं प्रथम हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज से अर्पिता ठाकुर द्वितीय- सिल्वर स्टोन स्कूल से सुभी गुप्ता तृतीय- हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज से शर्वराज लोकगीत( एकल )में प्रथम पुष्पेंद्र द्वितीय – हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज से अनुष्का लोकगीत( समूह) मे प्रथम अर्पिता एवम टीम हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज से।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम मनीष कृष्ण मुरारी इंटर कॉलेज से। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अफीरा, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम इकरा शैफी। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा निखारने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा होती है उस प्रतिभा को हमकों पहचान कर उसको बाहर निकलवाना चाहिए तथा बच्चे की प्रतिभा को आगे बढाने का कार्य करना चाहिए।हर बच्चा अपना सपना पूरा कर सकता है अगर वह उत्साह के साथ प्रयास करे। इस अवसर पर समस्त विकासखंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी चित्रवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट