सम्भल। एसएम इंटर कॉलेज सम्भल चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2023 का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा मां सरस्वती के चित्र के
सम्मुख दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया । निर्णायक मंडल में डॉक्टर हेमंत कुमार प्रोफेसर भौतिक विज्ञान एसएम डिग्री कॉलेज, डॉक्टर मीनाक्षी अग्रवाल प्रोफेसर औद्योगिक रसायन विज्ञान, सीपी सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन, डॉक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में जनपद संभल के विभिन्न कॉलेजों के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र
छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के मॉडलों के प्रस्तुतीकरण की सराहना की तथा साथ ही नवाचार एवं आविष्कार शीलता के लिए प्रोत्साहित किया तथा साथ ही राष्ट्र के उज्जवल भविष्य और निर्माण में विद्यार्थियों के दायित्व उनकी सकारात्मक भूमिका निर्वाहन और रचनात्मक योगदान की प्रशंसा की सभी विद्यार्थियों एवं उनके साथ आने वाले अध्यापकों को शुभकामनाएं दीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम ने उपस्थित प्रतिभागी छात्रों एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा साथ ही विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी द्वारा एस एम इंटर कॉलेज चंदौसी के विज्ञान अध्यापक मो. इमरान जिन्होंने मंडल स्तरीय जवाहर बाल विज्ञान कांग्रेस में द्वितीय
स्थान प्राप्त किया था को सम्मानित किया गया ।अब वह प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट